[E-DHARTI] अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल

Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal :- प्यारे दोस्तों, आज हम आपके लिए “अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल” की सभी जानकारी लेके आएं हैं। जब भी हमे अपनी जमीन की खसरा, खतौनी या फिर किसी अन्य की भी जरूरत होती है यो हम लोगो को तहसील कार्यालयो के कई चक्कर लगाने पड़ते है। और बस यही चक्कर लगाते ही हम एक तो परेशान हो जाते है, तो दूसरी तरफ समय बहुत लगता है। लेकिन अब आप लोग कुछ ही समय मे, घर बैठे ऑनलाइन ही अपने जमीन से जुड़े हर प्रकार के दस्तावेज़ को देख सकते है। अब आप लोग ऑनलाइन ही अपना खाता राजस्थान वैबसाइट के जरिये अपने जमीन का खसरा, खतौनी और जमाबंदी ऑनलाइन देख भी सकते है और ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।
जमाबंदी/नकल की आश्यकता हमे बहुत से कामो में होती हैं। जैसे किसी को हम अपनी जमीन खेत बेचते हैं तो उसे हमे पहले ऑनलाइन रिकॉर्ड दिखाना होता हैं, तो हमे उसे आसानी से अपना रिकॉर्ड दिखा सकते हैं। जमाबंदी में पूरा रिकॉर्ड आता हैं जैसे यह जमीन पहले किसने खरीदी थी और बाद में इसका मालिक कौन हैं पूरा रिकॉर्ड आ जाता हैं और आजकल तो जमाबंदी की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती हैं। बहुत सी योजनाओ में जमाबन्दी की जरूरत होती हैं तो अब हम आसानी से अपना काम घर बैठे कर सकते हैं। Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal की अन्य जांनकारी के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
इस लेख में
अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी खसरा नकल
Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Khasra Nakal – अपना खाता राजस्थान राज्य की एक सरकारी वेबसाइट है। यह E-DHARTI Portal राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा लोगो को सहूलियत प्रदान करने के लिए बनाई है। जैसा की हमने आपको बताया की जब भी हमे कई बार अपनी जमीन के बारे कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो हमे सबसे पहले अपनी जमीन के बारे जमाबंदी लेनी पड़ती थी। और उसके लिए हमे तहसील कार्यालय मे जाना पड़ता था।
जमाबंदी या अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए हमे ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु अब समय बदल चुका है। और आपकी परेशानी भी कम हो जायेंगी, क्योकि अब अपनी जमीन की जानकारी लेना और उसे जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावे लेना भी बहुत ही आसान हो गया है। क्योकि राजस्थान की अपना क़हत वैबसाइट से आप ऑनलाइन कोई भी सतावेज डाउनलोड कर सकते है
राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ-
Benefits of Rajasthan Apna Khata Portal – राजस्थान अपना खाता के कई लाभ हैं जिनमे से कुछ निम्न प्रकार से हैं:
- आप ऑनलाइन जब मर्जी अपनी जमीन की दाखिल खारिज (Mutation) को चेक कर सकते है ।
- अगर आप किसी की जमीन खरीद रहे है तो भी आप देख सकते है की उस जमीन पर किसी प्रकार का लोन तो नहीं है या फिर किसी प्रकार केस तो नहीं लगा है ।
- आप अगर बैंक से लोन लेना चाहते है तब भी आपको जमाबंदी की जरूरत होती है ।
- अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
- अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
- अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी।
- राजस्थान अपना खाता के तहत लोग “अपना खाता नंबर” डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय में बचत होगी।
अपना खाता राजस्थान भूलेख खाता खसरा नकल देखें-
Check Apna Khata Rajasthan Bhulekh Khata-Khasra Nakal Online – राजस्थान भूलेख भू-नक्शा, खाता खसरा, जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
-
- अपना खाता पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहां आपको दिए गये मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करना है।
Rajasthan-Land-Record-Map - इसके बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है, जैसे चित्र में दिखाया गया है।
Bhulekh-Land-Records-of-Rajasthan-State - अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा। यहां आपको जमाबन्दी वर्ष को सलेक्ट करना है यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिए गये है जिनमे एक “गत वर्ष” और दूसरा “चालू वर्ष” इनमे से किसी एक को चुनना होगा।
- वर्ष चुनने के बाद, आपके सामने तहसील के समस्त पटवार मंडल (गावों की सूची)की लिस्ट आ जायेगी। जिनमे से आप अपने एरिये का चुनाव करना होगा।
- दाई तरफ दिए कॉलम में से अपने गाँव के प्रथम अक्षर पर क्लिक करके भी इस लिस्ट को शोर्ट कर सकते है।
Rajasthan-Apna-Khata-Land-Records राजस्थान अपना खाता खतौनी कैसे देखें?
Rajasthan Apna Khata Khatauni Kaise Dekhe-जैसे ही आप अपने गाँव का चुनाव कर लेंगे उसके बाद आपको आवेदनकर्ता की जानकारी भरनी होगी। जिसमे आवेदक का नाम ,उसका पता, शहर का नाम और पिन कोड ये सब डालना है। यहाँ पर आपको भूमि की नकल प्राप्त करने के लिए 3 विकल्प दिए गये जिनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी 1 का चयन करें।
- जमीन के खाता सख्या
- खसरा नंबर और
- आवेदक के नाम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Check-Your-Khata-Khatuani-Details - इसके बाद, आपको “चयन करें” बॉक्स पर ओके करना है उसके बाद आपके सामने सम्बन्धित नाम की एक लिस्ट आ जायेगी। जिसमे से आप जिसका भी खाता देखना चाहते है उस पर ओके करे।
- नाम का चयन करते ही आपके सामने एक “Popup Tab” दिखेगा उसे “ok” करे .ज्ञात रहे। नकल निकालने के लिए आवेदक की जानकारी कॉलम में आपको आवेदक का नाम ,पता ,शहर और पिन कोड भरना अनिवार्य है।
Rajasthan-Apna-Khata-Nakal - अब आपके सामने आपकी जमीन का पूरा रिकॉर्ड आपके सामने आ जायेगा इसे आप चाहे तो इसका Printout भी निकाल सकते है।
नोट – नक़ल/जमाबंदी दो तरह की होती हैं ये Nakal/Jamabandi सिंपल निकलेगी लेकिन कई बार हमे कुछ जगह पर ई साइन वाली/Digital Signature वाली जमाबन्दी की जरूरत पड़ती हैं तो उसके लिए हमे ई-मित्र पर जाना होगा और वह से 60 रूपये का टोकन कटवाकर ई-साइन वाली जमाबन्दी/नकल निकलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:अपना खाता राजस्थान- भूलेख नक्शा खसरा नकल देखें
दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल (Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal)” पसंद आया होगा। तो इसे अपने जानने वालो के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हो। तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपकी सहायता करेंगे। यदि आप अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले जानकारी पाना चाहतें हैं तो हमारे पेज www.govtprocess.in के साथ बने रहें। धन्यवाद-
Nice article and thanks for valuable post